एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
टीडीपी का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी की ओर से बयान आया है कि, टीडीपी ने उसका साथ छोड़कर खुद का ही नुकसान किया है। आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा ना देने पर सवाल उठाते हुए बीजेपी ने कहा है कि पिछले 4 सालों से टीडीपी ने ऐसा कोई कदम क्यों नहीं उठाया।
टीडीपी के एनडीए का साथ छोड़ने के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ का ऐलान किया और अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीडीपी के फैसले का स्वागत किया है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, कि सोमवार को टीडीपी की ओर से संसद में पेश किए जाने वाले अविश्वास पत्र का वो भी समर्थन करेंगे, इससे पहले ममता बनर्जी इस अविश्वास पत्र के समर्थन की बात कर चुकी हैं।
बजट सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज और राज्य का दर्ज ना दिए जाने के कारण टीडीपी काफी समय से केंद्र सरकार से नाराज चल रही थी, लेकिन सरकार पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा, नाराजगी और पीएम मोदी से बातचीत के बाद पार्टी की शुक्रवार को हुई पोलित ब्यूरो की बैठक में एनडीए से अलग होने का फैसला ले लिया।