नई दिल्ली ब्यूरो | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के हटवार इलाके में आज सेना ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सुंजवान आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मारा गिराया। खुफिया सूत्रों के अनुसार, अवंतीपुरा के हटवार इलाके में आतंकी के मौजूद होने की खबर थी।
सुंजवान हमले के पीछे वकास का ही हाथ था। सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है, भारतीय सेना इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है। कश्मीर के आईजी एसपी पानी ने बताया कि मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था और उसकी पहचान मुफ्ती वकास के रूप में हुई है। वकास ने सुंजवान समेत कई हमलों को अंजाम दिया था।
पिछले महीने 10 फरवरी को आतंकवादियों ने जम्मू स्थित सुंजवान आर्मी कैंप पर हमला कर दिया था, सेना और आतंकियों के बीच तीन दिन तक मुठभेड़ चली थी। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे, एक नागिरक की भी मौत हुई थी।