एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएनबी घोटाले, कावेरी मुद्दे और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग तथा अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों ने भारी हंगामा किया, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही स्थगित कर दी गयी है।
बजट सत्र के दूसरे दौर के दूसरे दिन आज कार्यवाही आरंभ होने पर कल की तरह ही कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा। पीएनबी धोखाधड़ी मामले को लेकर कांग्रेस के गौरव गोगोई सहित कई सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।
अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर हंगामा किया और आसन के समीप जाकर नारेबाजी की। तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्यों ने भी राज्य में आरक्षण कोटे में बढ़ोतरी के मुद्दे पर अपनी मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी भी की।
सदन में पीएनबी घोटाले को लेकर हंगामा करते हुए पीएम मोदी से इस विषय पर जवाब देने की मांग की है। विपक्ष ने मांग की कि घोटाले पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद रहें और चर्चा पूरी होने पर वे जवाब दें। वहीं बीजेपी की ओर से कहा गया कि वे नियम 193 के तहत चर्चा के लिए तैयार हैं। घोटाले के मुद्दे पर पीएम मोदी से जवाब मांगने को लेकर बीजेपी ने कहा कि इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली जवाब देंगे।