न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना शहर के एक कैफे और रेस्तरां में आतंकी घटना मेंदो लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में एक हमलावर भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘वियना में हुए नृशंस आतंकी हमलों से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरे संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.’
ऑस्टि्रया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने आतंकी घटना के कुछ घंटे के बाद कहा, हम राजधानी वियना में एक घृणित आतंकी हमले के शिकार हैं जो अभी भी जारी है. उन्होंने कहा, एक हमलावर को ढेर कर दिया गया है, लेकिन अभी कुछ हमलावर सक्रिय हैं. हमलावर आधुनिक हथियारों से लैस हैं. इससे पता चलता है कि वे कितनी तैयारी से आए हैं.