26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने एक आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। आज दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी की पहचान अब्दुल सुभान कुरैशी के रूप में की है।
पुलिस का कहना है कि 2008 गुजरात सीरियल ब्लास्ट में कुरैशी का हाथ था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब्दुल सुभान कुरैशी पर बम बनाने का भी आरोप है। कुरैशी अब दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कुरैशी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और बम बनाने में भी माहिर है।
कुरैशी को भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता रहा है। यह सिमी से भी जुड़ा रहा है। इस पर 2006 में मुंबई में ट्रेन में हुए सीरियल धमाकों के भी आरोप हैं। ये एनआईए की मोस्ट वान्टेड लिस्ट में शामिल है। गणतंत्र दिवस को अब 4 दिन बाकी रह गये हैं, ऐसे में दिल्ली में किसी भी तरह की आतंकी घटना हो सकती है, इसलिए पुलिस इस वक्त काफी चौकस है और हर तरफ अपनी नजर बनाये रखी है।