सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
बेदाग, खूबसूरत, चमकता चेहरा सभी को पसंद है। किसी को भी अपने चेहरे पर झाइयां, दाग-धब्बे या किसी भी प्रकार के अनचाहे निशान अच्छे नहीं लगते हैं। आजकल भागदौड़ की जिंदगी में हमारे चेहरे की ताजगी भी कहीं खो जाती है।
बढ़ती उम्र, प्रदूषित वातावरण, गलत खान-पान या किसी बीमारी के कारण से इस तरह की समस्या हो सकती है। इस तरह की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के बेहद आसान घरेलू उपाय है-
1. एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।
2. टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी।
3. थोड़ा सा दूध निकाल लें और कॉटन बॉल को उसमें डुबोकर पूरे चेहरे को पोंछ लें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप पाएंगे कि आपका चेहरा चमक उठा है।
4. ग्रीन टी के पैकेट को पानी में कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दें, बाद में इस पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही देर में चेहरे की सारी थकान दूर हो जाएगी और यह फ्रेश दिखेगा।
5. चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो डालें।
6. आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुंहासे ठीक हो जाएंगे।