एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज अपना अनशन समाप्त कर दिया है। एक बच्ची ने स्वाति का अनशन खुलवाया है। उन्होंने कहा,मैं अकेले लड़ रही थी। लेकिन मुझे देशभर से लोगों को समर्थन मिला। आजाद भारत में यह ऐतिहासिक जीत है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अध्यादेश को मंजूरी दी है। जिसमें 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद स्वाति मालीवाल ने अनशन तोड़ने का फैसला लिया।
स्वाति पिछले 10 दिन से राजघाट पर भूख हड़ताल कर रही थी। स्वाति ने समर्थकों से कहा, पीएम ने हमारी और देश की मांगें सुनीं, इसलिए मैंने अपना अनशन समाप्त करने का फैसला किया है। मैं इस अध्यादेश को लाने के लिए प्रधानमंत्री की शुक्रगुजार हूं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्वाति से अनशन तोड़ने की अपील की थी। लेकिन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि वह अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रखेंगी।