मौन साधे स्वामी चिन्मयानंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- स्वागत योग्य है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

शाहजहांपुर। लॉ की छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद मौन साधे स्वामी चिन्मयानंद ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। स्वामी चिन्मयानंद ने अपने फोन रिसीव कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। वह इस विषय पर बुधवार को विस्तार से बात करेंगे। वह शाहजहांपुर भी आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को जब छात्रा ने वीडियो वायरल किया था, तब स्वामी चिन्मयानंद हरिद्वार में थे। उसके बाद से उनका किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ। हरिद्वार स्थित आश्रम में भी संपर्क करने की कोशिश की गई थी, तब उनके प्रवक्ता ओम सिंह की ओर से बयान आया कि स्वामी तीन दिन के मौन व्रत पर हैं। इसलिए वह इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ही कुछ बोलेंगे।

इस बीच पुलिस की टीमें भी उनके बयान लेने पहुंचीं, लेकिन वह सफलता नहीं मिली। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्वामी चिन्मयानंद ने मौन तोड़ा। दैनिक जागरण से हुई बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है। उनके प्रवक्ता ओम सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया है।

दो बार अपडेट हुई प्रोफाइल

इस बीच स्वामी चिन्मयानंद पर उनकी फेसबुक पर प्रोफाइल दो बार अपडेट हुई। पहली बार 29 अगस्त को उन्होंने अपनी जो फोटो अपडेट की थी, उसमें वह रिलैक्स लग रहे थे। दूसरी बार 31 अगस्त को उनकी अवधूत मंडल के अध्यक्ष स्वामी रुपेंद्र प्रकाश के साथ फोटो टैग की गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठित करने का दिया है आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने एलएलएम की छात्रा द्वारा पूर्व मंत्री चिन्मयानंद के संस्थान एसएस लॉ कालेज और उसके प्रबंधन पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा है कि SIT की अध्यक्षता आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे, जबकि एसएसपी उन्हें सहयोग करेंगे। कोर्ट ने आदेश दिया है कि SIT लड़की के आरोपों और आशंकाओं के अलावा उसके पिता और संस्थान द्वारा दर्ज कराई गई क्रास एफआइआर के आरोपों की भी जांच करेगी। कोर्ट ने दोनों मामलों में SIT को हाईकोर्ट के समक्ष स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। मामले की आगे निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा।

जानिए पूरा मामला

स्वामी चिन्मयानंद के संस्थान एसएस लॉ कालेज शाहजहांपुर में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्‍त को फेसबुक एक वीडियो जारी कर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। विडियो पोस्‍ट कर उसने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाए थे कि उन्‍होंने पीड़िता समेत कई लड़कियों का यौन शोषण किया है। उसने यह भी दावा किया कि उसके पास इसके सबूत हैं। यह विडियो पोस्‍ट करने के बाद छात्रा गायब हो गई थी, जो कि बाद में राजस्थान में मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.