ब्यूरो | navpravah.com
कोरोना के ख़िलाफ़ चल रही जंग में कोरोना वॉरीअर्स की मदद के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर सामने आए हैं। अभिनेता ने मुंबई पुलिस की मदद के लिए उन्हें सेंसर वाले GOQii के 1000 रिस्ट बैंड दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैंड से कोविड 19 के लक्षणों के बारे में पता लगाया जा सकता है। इस GOQii Vital 3.0 बैंड के जरिए बॉडी का टेम्परेचर, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, कैलरी और स्टेप काउंट के बारे में पता चल सकता है।
बैंड के जानकार बताते हैं कि बैंड के सेंसर के जरिए कोविड 19 के लक्षण का शुरुआत में ही पता लग सकता है, जिससे इस वायरस को रोका जा सकता है। अक्षय कुमार GOQii के ब्रैंड एम्बैसेडर भी हैं। ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये दिए थे।
अभिनेता अक्षय कुमार इस पहल की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। ग़ौरतलब है कि अक्षय कुमार ही पहले अभिनेता हैं, जिन्होंने कोरोना के ख़िलाफ़ जारी इस जंग के लिए सरकार को २५ करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की थी।