वर्ल्ड डेस्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24 फरवरी को भारत में दो दिन के दौरे पर आ रहे है. जिनके आने की तैयारी जोरो से चल रही है. भारत में उनकी मेहमाननवाजी और सुरक्षा के खूब इंतजाम किए गए हैं. जानिए कि जिस एअरक्राफ्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति चलते है, उसकी भी खूब चर्चा हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति एअरफोर्स वन विमान से यात्रा करते हैं. ये विमान दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान माना जाता है. तकनीकी तौर पर कहें तो एअरफोर्स वन असल में रेडियो सिग्नल का कोड नेम है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति सफर करते हैं. इसके सिग्नल से ही पता चल जाता है कि यह राष्ट्रपति का विमान है. अमेरिकी राष्ट्रपति का सफेद नीले रंग के इस विमान को हवा में उड़ता व्हाइट हाउस भी कहते हैं. सबसे पहले साल 1930 में बोइंग ने मॉडल 314 का विमान बनाया था, इसका डिजाइन व्हेल मछली की तरह था. इस विमान का एक घंटे का खर्च लगभग सवा करोड़ रूपये है.जब ये आसमान में होता है तो अपनी खास डिजाइन और आकार से अपनी पहचान खुद करा देता है. इसकी एक बानगी 2018 में ट्रंप की गुप्त इराक यात्रा है. इस यात्रा में ट्रंप ने इसे सीक्रेट रखने काे कहा था. यहां तक कि उड़ान के दौरान सारी लाइटें बंद रखी गई. लेकिन इसका खास लुक देखकर इंग्लैंड के एक व्यक्ति ने अपने किचन से लांग लेंस कैमरे से उसकी तस्वीरें ले लीं. उसने ये तस्वीरें ऑनलाइन डालकर लोगों से पूछा कि क्या कोई जानता है इसके बारे में. वहां विशेषज्ञों ने बता दिया कि ये अमेरिका के राष्ट्रपति का विमान एअरफोर्स वन है.
इस विमान से 102 लोग सफर कर सकते हैं. इसकी रफ्तार 1126 किमी प्रति घंटा है. इसमें 53611 गैलन से ज्यादा ईंधन होता है. एक बार फुल होने पर ये 12 हजार किलोमीटर चल सकता है. इसके अलावा ये बीच हवा में भी रीफ्यूलिंग कर सकता है. तो ये है वो खास विमान जिससे अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के दौरे में आ रहे हैं.