स्पोर्ट्स डेस्क. T-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को भारत से मिली हार के बाद श्रीलंकाई टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर इसुरु उड़ाना भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी T-20 मैच से चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। आपको बता दे, T-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को भारत ने 7 विकेट से हरा दिया।
श्रीलंकाई टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि इसुरु उड़ाना तीसरे T-20 इंटरनेशनल मैच में भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इसुरु उड़ाना को बैक इंजरी हुई है, जिसके कारण वे अगले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उड़ाना का ये समस्या इंदौर में भारतीय पारी की शुरुआत से पहले वार्मअप सेशन के दौरान हुई थी।
मिकी आर्थर ने दूसरे मैच के समाप्त होने के बाद कहा है, “मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन मैंने उसको ड्रेसिंग रूम देखा है, उसे बहुत दर्ज हैI बीमारी क्या है, मुझे वास्तव में नहीं पता। मैं आशा करता हूं कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले ठीक हो जाए। मुझे लगता है कि उसे कुछ धक्का सा लगा है, उसे पीठ में कुछ मिला है, मैं वास्तव में उसके लिए शुभकामनाएं देता हूं कि वो जल्दी ठीक हो।