एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
समाजवादी पार्टी साल 1997 से गृह नगर इटावा जिले में सैफई महोत्सव का आयोजन करवाती थी, जहाँ बॉलीवुड के कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम होते हैं। इसी तर्ज पर सीएम योगी भी अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में तीन दिन का महोत्सव कर रहे हैं, जो कि कल से शुरू है। लेकिन सैफई महोत्सव यादव परिवार का पारिवारिक कार्यक्रम हुआ करता था और योगी का यह कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा आयोजित है।
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर के प्रमुख पंडित भी हैं। यह महोत्सव कल शनिवार को खत्म हो जायेगा।पूर्वी यूपी के किसी कस्बे में यह अपनी तरह का पहला फेस्टिवल होगा। इस कार्यक्रम पर समाजवादी पार्टी की महिला प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि ठंड से मरे 75, माहौल संगीन है, लेकिन गोरखपुर वाले बाबा का मिज़ाज रंगीन है।
इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने तो उनके व्यंग कसने के तरीके की तारीफ की, लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे भी थे जो इस ट्वीट पर महिला प्रवक्ता के लिए भद्दे कमेंट्स करने लगे।