एनपी न्यूज़ डेस्क| Navpravah.com
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों के रुझानों में सपा की बढ़त के साथ ही पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है, सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों के बीच ‘बुआ-भतीजा जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।
अखिलेश यादव अक्सर मीडिया में बीएसपी सुप्रीमो मायावती को ‘बुआ’ कहकर संबोधित करते रहे हैं, सपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर भी अपनी प्रसन्नता का इजहार किया।
इसके साथ ही गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में सपा की बड़ी बढ़त से पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को बड़ी राहत मिलनी तय है।
यूपी में सत्ता गंवाने के बाद अब अखिलेश यादव इस बढ़त के साथ ही राज्य में बीजेपी को टक्कर देने वाले सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं, 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाकर बीजेपी को रोकने के लिए गठबंधन किया था लेकिन इसके बावजूद इस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था।
उपचुनावों से पहले बीएसपी के साथ तालमेल का रंग ला रहा है और बीजेपी की इन दोनों सीटों को उससे छीनने के लिए सपा अग्रसर दिख रही है और अखिलेश अब बीजेपी के सबसे बड़े विरोधी नेता के तौर पर एक कद्दावर चेहरा बनकर उभर रहे हैं।