एंटरटेन्मेंट डेस्क । navpravah.com
कोरोना वाइरस से जीत चुकी पार्श्व गायिका कनिका कपूर ने अन्य मरीज़ों के लिए अपना प्लाज़्मा डोनेट करना चाहती हैं। लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के अधिकारियों ने ये जानकारी दी कि कनिका ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की पेशकश की है। कनिका हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुई हैं।
पिछले महीने कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद बवाल मच गया था। उन पर लापरवाही के कई आरोप लगे थे और कई धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया था। हालांकि कनिका ने अस्पताल से डिस्चार्च होने के बाद खुद पर लगे आरोपों पर इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए सफाई भी पेश की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज कनिका कपूर को 30 अप्रैल सुबह 11 बजे सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन पर पेश होने का नोटिस दिया गया। लखनऊ के महानगर इलाके में मौजूद शालीमार गैलन्ट अपार्टमेंट में मौजूद कनिका ने ख़ुद नोटिस रिसीव किया। सरोजिनी नगर थाने से चौकी इंचार्ज जग प्रसाद नोटिस लेकर पहुंचे थे। बता दें कि कनिका फिलहाल एसजीपीजीआई से डिस्चार्ज होने के बाद होम क्वॉरन्टीन में है।
बता दें कि कनिका बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और वहां कई पार्टियों में उन्होंने शिरकत की थी। कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर यूपी में उन पर कई FIR भी दर्ज की गई। कनिका पर कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने के लिए उत्तर प्रदेश में तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं।