राजेश सोनी | Navpravah.com
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक नए विवाद में फंस चुके हैं। शशि थरूर आज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे। जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान थरूर को एयरपोर्ट पर आधे घंटे के लिए रोका गया। जांच में पता चला कि थरूर लाईसेंसी पिस्तौल लेकर आए थे। लेकिन, अब तक एयरपोर्ट प्रशासन ने नहीं बताया कि थरूर पिस्तौल के साथ जयपुर क्यों आए थे।
बता दें कि आज फिल्म पद्मावती के विरोध में करणी सेना जयपुर समेत पुरे देश में सड़कों पर है। इन्हीं विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। इसी विरोध के बीच जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हुआ है। राज्य में माहौल को देखते हुए शायद अपने सुरक्षा के मद्देनजर थरूर आपने साथ अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लाए हों।
गौरतल है कि इससे पहले भी थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को लेकर विवादों में रह चुके हैं। उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर (51) दिल्ली के लीला होटल में जनवरी 2014 को अपने कमरे में मृत पाईं गई थीं। 2015 में दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी और उसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया था।