सौम्या केसरवानी | navpravah.com
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गये हैं, लेकिन जेल के बाहर आने के बाद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है, इस मामले को लेकर AAP नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, एक सीएम इस्तीफा देता है और कहता है कि, दिल्ली की जनता मेरी ईमानदारी पर वोट करें, ऐसा आज तक नहीं हुआ है, वो भी तब जबकि केंद्र सरकार ने सारी एजेंसी लगा रखी थी। दिल्ली के लोगो के अंदर ऐसी उत्सुकता है कि लोग चाहते हैं कि कल ही चुनाव हो और फिर अरविंद जी को सीएम बनाया जाये।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, कई लोग कहते हैं कि सतयुग में सुना था कि राम मर्यादा के नाम पर 14 साल के लिए वनवास पर चले गए। आज केजरीवाल जी ने वही किया है, वो भगवान नहीं है। लेकिन सतयुग के बाद ये पहली बार हुआ है।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, केंद्र सरकार समेत तमाम एजेंसियां, चाहे वह ईडी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो सभी मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं, लेकिन ये सब के बावजूद मुख्यमंत्री को अभी भी अपने लोगों और अपनी ईमानदारी पर भरोसा है।
सौरभ भारद्वाज ने आगे बताया कि, आज AAP के PAC की बैठक होगी, पार्टी का जो भी नेता चुना जाएगा वह उपराज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के पास दावा पेश करेगा, उन्होंने कहा कि, विधायक हमारे साथ हैं, तो जाहिर है उस व्यक्ति को बुलाया जाएगा और शपथ ली जाएगी।