न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
उत्तर तथा उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बुधवार को जोन के अधिकारियों से कहा कि वह राजभाषा नीति को उचित सम्मान देते हुए अपना सरकारी कामकाज हिन्दी में ही करने का प्रयास करें.
मनाया जा रहा हिन्दी सप्ताह
राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए उत्तर रेलवे 21 से 28 सितम्बर तक राजभाषा सप्ताह मना रहा है. इसी क्रम में आज महाप्रबंधक राजीव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उत्तर रेलवे क्षेत्रीय कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गयी. प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस में आयोजित बैठक में उत्तर रेलवे के सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मुख्य कारखाना प्रबंधकों और मंडलों के अपर मडल रेल प्रबंधकों ने हिस्सा लिया.
सरस्वती संगम पत्रिका का विमोचन
इस मौके पर महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे की राजभाषा पत्रिका सरस्वती संगम का भी विमोचन किया. महाप्रबंधक ने बैठक में इस बात पर खुशी जताई कि राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में उत्तर रेलवे काफी जागरूक है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न राजभाषा कार्यक्रमों में अधिक से अधिक रेल अधिकारी तथा कर्मचारी हिस्सा लें और राजभाषा प्रचार-प्रसार को बढ़ाने में सहयोग दें. राजभाषा सप्ताह के दौरान अधिकारियों की टाइपिंग प्रतियोगिता, कर्मचारियों के लिए हिन्दी कार्यशाला, स्लोगन प्रतियोगिता तथा टेबल ट्रेनिंग आदि का आयोजन किया जा रहा है.