चीन के साथ तनाव के बीच भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रि परीक्षण सफल

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
भारत ने अपनी ​​स्वदेशी रूप से विकसित ​​परमाणु सक्षम पृथ्वी-​2 मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण ​बुधवार ​देर रात को ओडिशा​ के समुद्री तट पर किया​​.​ चीन के साथ लद्दाख में जारी सीमा तनाव के बीच सतह से सतह पर मार करने और परमाणु ​​हथियारों को ले जाने में सक्षम पृथ्वी​-​2 मिसाइल का ​परीक्षण पूरी तरह ​सफल​ रहा​​​.​ ​
चीन के साथ लद्दाख में जारी सीमा तनाव के बीच भारत​​ ने बुधवार को सतह से सतह पर मार करने और परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम पृथ्वी​-​2 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया​ जो कामयाब रहा है​​.​ इससे पहले ​​भारत ने पिछले साल ​नवम्बर और ​दिसम्बर में भी परमाणु क्षमता संपन्न स्वदेश निर्मित पृथ्वी​-​दो मिसाइल का रात में सफल परीक्षण किया था​​​​.​​ ​यह परीक्षण भी ​ओडिशा के तट से सशस्त्र बलों के लिए किया गया था​​.​ ​पिछले साल ​​सतह से सतह तक मार करने में सक्षम पृथ्वी​-2 मिसाइल का​ रात्रि परीक्षण ​​4 ​दिसम्बर से पहले ​और ​20 ​नवम्बर को​ ​​एक पखवाड़े के अंदर किया गया था​​​.​​
सूत्रों ने बताया कि 500-1,000 किलोग्राम​ अग्निशस्त्र ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 दो मिसाइल तरल प्रणोदन दो इंजनों से संचालित है. मिसाइल को उत्पादन स्टॉक से एकाएक चुना गया और सशस्त्र बलों के स्ट्रैटजिक फोर्स कमान (एसएफसी) ने संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को अंजाम दिया. यह परीक्षण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की निगरानी में किया गया. ​​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.