वर्ल्ड डेस्क। Finland की की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री के लिए एक 34 साल की युवा नेता Sanna Marin को चुना। जिसके बाद वह न सिर्फ देश के बल्कि दुनिया के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं। Sanna Marin ने रविवार को हुआ मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया, जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
जानकारी के मुताबिक, Sanna Marin दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा आर्डेन 39 साल, यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक 35 साल और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन भी 35 साल के हैं। लॉमेकर्स के मारिन और उनकी नई सरकार की नियुक्ति को जल्द ही मंजूरी देने की संभावना है ताकि वह ब्रसेल्स में 12-13 यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन में Finland का प्रतिनिधित्व कर सकें।
Sanna Marin समलैंगिक पैरेंट्स की औलाद हैं। Sanna Marin शादीशुदा हैं और उनको एक बच्चा है। माना जा रहा है कि Sanna Marin के मंत्रिमंडल में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी।
Sanna Marin का जन्म Finland की राजधानी हेलसिंकी में हुआ और उनक शिक्षा-दीक्षा टंपेरे शहर में हुई। उन्होंने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ टंपेरे से ऐडमिनिस्ट्रेटिव साइंस में बैचलर की डिग्री हासिल की है। साल 2012 में उन्होंने टंपेरे शहर सिटी काउंसिल का चुनाव जीता। वो 2013 से 2017 तक शहर के सिटी काउंसिल की चेयरपर्सन रहीं। 2017 में उन्होंने सिटी काउंसिल का चुनाव एक बार फिर जीता। वो टंपेरे क्षेत्र असेंबली ऑफ काउंसिल की भी सदस्य हैं।
Finland की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी में Sanna Marin का कद तेजी के साथ बढ़ा है। वो 2014 में इस पार्टी की डिप्टी चेयरपर्सन बनी थीं। 2019 में देश के ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रधानमंत्री एंटी रिने के मंत्रिमंडल में उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही। उनके पद छोड़ने के बाद अब Sanna Marin प्रधानमंत्री बनी हैं।