दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy M30s अगले महीने इंडिया में होगा लांच !

टेक डेस्क. Samsung Galaxy M30s को जल्द ही इंडिया में लांच किया जा सकता है। Galaxy A10s, A30s और A50s को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया गया है। इसी तरह, अपकमिंग Galaxy M30s भी अपने ओरिजिनल कॉउंटरपार्ट M30 से बेहतर वर्जन होगा। Galaxy M30s को भारत में सितम्बर में ट्रिपल रियर कैमरा और नए ग्रेडिएंट कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी नए लीक रेंडर्स से सामने आई है।

बताया जा रहा है M30s के रियर पर वर्टीकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसमें पावर बटन और वॉल्यूम बटन राइट साइड पर होंगे। इसका रियर पैनल एजेज से कर्व्ड होगा। अभी यह कन्फर्म नहीं किया जा सकता की सैमसंग इसके बैक पर गोरिल्ला ग्लास पैनल या ग्लास्टिक कवर दिया जाएगा। इसमें नया ग्रेडिएंट कलर विकल्प देखने को मिल रहा है, जिसमें ब्लू और ग्रीन का मिक्स दिखाई दे रहा है। याद दिला दें, Galaxy M30 को ब्लैक और डार्क ब्लू ग्रेडिएंट विकल्प में पेश किया गया था।

Galaxy M30s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसमें अभी यह साफ नहीं है की सैमसंग Sony IMX586 सेंसर का या अपने 48MP GM1 सेंसर इस्तेमाल करेगी। सिस्टम में बाकी के दो कैमरे वाइड-एंगल लेंस और डेप्थ सेंसर के साथ आ सकते हैं, लेकिन इसकी सही जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

Samsung Galaxy M30s में 6000mAh की बड़ी बैटरी आने का अनुमान है। इस हफ्ते की शुरुआत में एक टीजर स्पॉट किया गया था। इसमें हिंट दिया गया था की M Series में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। अभी यह पता नहीं है की यह Galaxy M20s या M30s में दी जाएगी या दोनों फोन्स में इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो 6.4 इंच डिस्प्ले, Exynos 9610 SoC के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, एंड्रॉइड 9 पाई सम्मिलित है। लीक हुए Galaxy M30s के रेंडर के अनुसार, Galaxy M30s भारत में Rs 15,000 से Rs 20,000 के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.