शानदार फीचर्स के साथ OnePlus 7T इंडिया में लांच, जानें कीमत

टेक डेस्क. OnePlus 7T स्मार्टफोन के लॉन्च होने से एक महीने पहले से ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन आने लगी हैं। अनुमान है की फोन में 6.55 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC, 3800mAh बैटरी जैसे फीचर्स होंगे।

बताया जा रहा है OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को भारत में 26 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ इसी दिन कंपनी OnePlus TV भी लॉन्च कर सकती है। OnePlus 7T को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें 8GB + 128GB और 8GB + 256GB सम्मिलित होंगे। इसी के साथ फोन दो कलर विकल्प- फ्रॉस्टेड सिल्वर और हेज ब्लू में उपलब्ध होगा।

फोन में 3800mAh की बैटरी के सह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC दी जाएगी। इमेजिंग के मामले में, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48MP प्राइमरी शूटर, 16MP सेकेंडरी शूटर और 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। लीक हुए रेंडर के अनुसार, कैमरा को सर्कुलर लेआउट में एक लाइन में लगाया जाएगा। इसके साथ ड्यूल LED फ्लैश भी मौजूद होगा। OnePlus 7T के फ्रंट में 16MP का शूटर दिया जाएगा। इसी के साथ कंपनी 960fps 10 सेकंड स्लो-मोशन वीडियोज, वाइड-एंगल वीडियो और नाइटस्केप मोड दिया जाएगा।

OnePlus 7T में 6.55 इंच 2K सुपर AMOLED 90Hz स्क्रीन दी जा सकती है और फोन का डायमेंशन 161.2×74.5×8.3mm होने की उम्मीद है। OnePlus ने अभी OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro के लॉन्च की आधिकारिक डेट रिवील नहीं की है। दोनों फोन्स की रिलीज डेट 26 सितम्बर को हो सकती है। OnePlus 7T Pro की स्पेसिफिकेशन्स से अभी पर्दा नहीं उठा है। हालांकि, स्मार्टफोन में OnepPlus 7T की तरह 855+ SoC दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.