मनोरंजन डेस्क. बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने हाल ही में एक बेहद दिलचस्प अंडरवॉटर फोटोशूट करवाया है। अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही ‘बेबी बंप’ फोटोशूट की अंडरवाटर तस्वीरों ने तहलका मचा दिया। चंद घंटों में वायरल हुई तस्वीरों में समीरा का साहस और प्रेग्नेंसी के दौरान उनका स्टाइल देखते बनता है।
समीरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी के दौरान की इतनी खूबसूरत तस्वीरें हैं, जिनसे दिल नहीं भरेगा। प्रेग्नेंसी के दौरान भी समीरा पुरे ‘एलिगेंस’ के साथ स्टाइल कैरी करती हैं। हाल ही में कराए दिलचस्प फोटोशूट में समीरा ने कलरफुल बिकनी पहनी और खूबसूरत ‘बेबी बंप’ को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
समीरा की ये जबरदस्त तस्वीरें फोटोग्राफर सचिन खीरा ने खींची हैं। हरे रंग की बिकनी में पानी में तैरती ‘न्यू ममा’ कूल अंदाज में पोज कर रही हैं। JW MARRIOT जुहू में खींची गई ये तस्वीरें काफी रोमांचक हैं। समीरा रेड्डी ने kairestore ब्रांड की बिकनी पहनी है।