नई दिल्ली ।। अपने ये तो सुना ही होगा की प्यार अंधा होता है और रंग रूप या फिर उम्र देखकर नहीं होता है और इस का उदहारण है सोहेल सेठ और मॉडल अभिनेता और ऐड मैन सुहेल सेठ की शादी बता दे की सुहेल जो की 56 साल के उन्होंने लक्ष्मी मेनन जो की उनसे 18 साल छोटी है उनसे शादी की है और ये ही वजह है की वो काफी चर्चा में है और अब ये खबर भी आ रही है की लक्ष्मी मेनन अब मां बनने जा रही हैं।
वैसे रिपोर्ट के मुताबिक, 56 वर्षीय सोहेल पिता बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पिछले साल इन दोनों ने अपने दोस्तों और अपने परिवार की मोजूदरी में शादी की थी और अब वो उन्होंने अपने परिवार शुरू करने की इच्छा जताई है और ये दोनों एक साथ काफी खुश है वैसे बता दे की इस बारे में पता नहीं चला है की लक्ष्मी कब तक मां बनेंगी इन दोनों की शादी पिछले साल क्रिसमस के मौके पर हुई थी।
इन दोनों की शादी गुरुग्राम में हुई थी बता करे इन दोनों की शादी में आए लोगो के बारे में तो यहाँ पर प्रफुल्ल पटेल, शीला दीक्षित, जय पांडा, अमर सिंह, फिल्म मेकर मुजफ्फर अली और तरुण तेजपाल शामिल थे।ये दोनों एक पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इन दोनों की सगाई अक्टूबर में हुई थी।
वैसे अपनी सगाई के बाद ये दोनों कपल वेकेशन पर चले गए इन दोनों की शादी की चर्च काफी समय से खबरों में छाई हुई थी पर कोई भी तारीख सामने नहीं आ रही थी जिस के बाद एक एक इन्विटेशन कार्ड के वायरल होने के बाद पता चला की इन दोनों की शादी 25 दिसंबर को हुई आपको बता दे की इस कार्ड में लिखा था की सुहेल 25 दिसंबर को कुछ खास होस्ट करने वाले हैं। वैसे आपको ये भी बताते चले की सुहेल सेठ पर भी मीटू का आरोप लगा था।