ICC T20 रैंकिंग में रोहित शर्मा को झटका तो कप्तान कोहली का जलवा बरकरार

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने Virat Kohli की कप्तानी में श्रीलंका को तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 2-0 से हरा दिया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद ICC ने ताजा टी 20 रैंकिंग जारी की जिसे टीम इंडिया के लिहाज से अच्छा तो नहीं कहा जा सकता। इसकी बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें को टॉप 5 में भारत को कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं है।

भारतीय बल्लेबाजों में जिसकी रैंकिंग सबसे उपर है वो हैं केएल राहुल जो छठे स्थान पर हैं तो टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ और वो दसवें स्थान से नौवें नंबर पर आ गए हैं। इस रैंकिंग में पाकिस्तान का जलवा बरकरार है और पहले स्थान पर इस टीम के बल्लेबाज बाबर आजम मौजूद हैं।

बाबर आजम के इस वक्त 879 अंक हैं और वो पहले स्थान पर हैं जबकि 810 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आरोन फिंच मौजूद हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बेस्ट रैंकिंग केएल राहुल की है जो छठे स्थान पर हैं और उनके 760 अंक हैं। वहीं भारतीय कप्तान Virat Kohli 683 अंक के साथ नौवें स्थान पर आ गए हैं जो पहले दसवें नंबर पर थे। वहीं रोहित शर्मा टॉप टेन से बाहर हो गए हैं और पहले वो 9वें स्थान पर थे पर अब 13वें नंबर पर आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.