रन मैन रोहित शर्मा आज तोड़ सकते हैं ग्रिस गेल का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड !

Sports Desk। भारत के तूफानी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा वेस्‍टइंडीज के दौरे पर T-20 सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर हैं। वे ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं।

रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अगर चार छक्के लगाते हैं तो वह इस प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित के नाम 94 T-20 मैचों में 102 छक्के है जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेल ने महज 58 मुकाबलों में 105 छक्के लगाये हैं।

इस सूची में गेल के बाद दूसरे स्थान पर न्यूलीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने 76 मैचों में 103 छक्के लगाए है। रोहित के पास गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा क्योंकि गेल तीन मैचों की इस T-20 श्रृंखला का हिस्सा नहीं है। वह हालांकि एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेंगे।

रोहित T-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 32।37 की औसत से 2331 रन बनाए है जिसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। रोहित इस श्रृंखला में विश्व कप की लय को बरकरार रखना चाहेंगे जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रिकॉर्ड पांच शतकीय पारियां खेली थी। उन्‍होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा था जिन्‍होंने एक वर्ल्‍ड कप में चार शतक लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.