वर्ल्ड डेस्क। भारत ने पाकिस्तान के उन शर्तों को ठुकरा दिया है जिसके तहत कुलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस दी जानी थी। पाकिस्तान ने कल कूलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस देने की बात कही थी। लेकिन इसके लिए उसने तीन शर्तें रख दी थी। अब भारत ने उन शर्तों को मानने से साफ-साफ इनकार कर दिया है।
क्या हैं पाकिस्तान की शर्तें
1। पाकिस्तान का कहना है कि जिस कमरे में जाधव और भारतीय अधिकारियों की मुलाकात होगी वहां एक पाकिस्तान अधिकारी भी मौजूद रहेगा।
2। जिस कमरे में मुलाकात होगी वहां सीसीटीवी लगे होंगे। पाक ने कहा है कि कमरे में हो रही बातचीत को भी रिकॉर्ड किया जाएगा।
3। पाकिस्तान की ये भी शर्त है कि भारत की ओर से सिर्फ एक ही अधिकारी को मुलाकात की इजाज़त मिलेगी।
पाकिस्तान की इन शर्तों के बाद ये साफ है कि भारतीय अधिकारियों और जाधव के बीच होने वाली मुलाकात के दौरान कि वे आपस में क्या बातचीत करते हैं वो सब पाकिस्तान के आला-अधिकारी सुनेंगे। पाकिस्तान का कहना है कि उसके कदम वैश्विक मानक और भारतीय कानूनों के अनुसार सही हैं।
यह है मामला
पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को 3 मार्च, 2016 को ईरान से कथित तौर पर घुसने के बाद बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था। हालांकि, भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था, जहां नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह व्यापार कर रहे थे।