स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में 18 रनों से मैच गंवाने वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 221 रनों पर समेट दिया. इस हार के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कप्तान विराट कोहली सेमीफाइनल मैच में ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं देना चाहते थे. कोच रवि शास्त्री के कहने पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया. आपको बता दें मैच के दौरान ऋषभ पंत के आउट होने के बाद विराट कोहली भड़क गए थे.
दरअसल ऋषभ पंत ने क्रीज पर सेट होने के बाद सैंटनर की गेंद पर बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. पंत 56 गेंद तक क्रीज पर टिके और फिर अचानक उन्होंने हवा में शॉट खेलकर मिडविकेट पर खड़े डी ग्रान्डहोम को अपना कैच थमा दिया.
पंत के आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली भड़क गए और वो दरवाजा खोलकर बालकनी में बैठे रवि शास्त्री के पास गए. रवि शास्त्री को उन्होंने गुस्से में कुछ कहा. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली पंत के ऐसे ही जोखिम भरे शॉट्स की आदतों से परेशान थे और इसीलिए वो उन्हें सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देना चाहते थे. हालांकि ये अभी अटकलें भर हैं, जिसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है.