स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी विश्व कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। मैच से एक दिन पहले टीम में हाल में चुने गए ऋषभ पंत ने बताया कि उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पंत को टीम में शामिल किया गया है।
पंत ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने के बावजूद वो और पॉजिटिव हो गए हैं। पंत ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए युजवेंद्र चहल के एक वीडियो में कहा, ‘जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे लगा कि मैंने कुछ सही नहीं किया होगा तो मैं और पॉजिटिव हो गया और खेल में सुधार की कोशिश में जुट गया। मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अभ्यास नहीं छोड़ा।’
उन्होंने कहा, ‘हम सभी का सपना भारत को जिताना है। जब मुझे पता चला कि मुझे बैकअप के तौर पर इंग्लैंड जाना है, तब मेरी मां मेरे साथ थीं। मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाया।’ पंत ने कहा, ‘मैं हमेशा से विश्व कप खेलना चाहता था। अब मुझे वो मौका मिला है तो बहुत खुशी है।’