एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए आजम खान की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, जयाप्रदा ने कहा, जब मैं फिल्म पद्मावत देख रही थी, तब अलाउद्दीन खिलजी को देखकर मेरे जेहन में आजम खान आ रहे थे, उस समय मैं सोच रही थी, कि जब मैं चुनाव लड़ रही थी तब उस शख्स ने मुझे किस प्रकार प्रताड़ित किया था।
कुछ दिन पहले ही जयाप्रदा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में कहा था। वे बिगड़े हुए बच्चे हैं, उन्हें भगवान राम से सीखना चाहिए। जो पिता का वचन निभाने के लिए राजपाठ त्यागकर वनवास चले गए थे। मुलायम सिंह यादव के दोस्त रहे अमर सिंह अभिनेत्री जयाप्रदा को राजनीति में लेकर आए थे। जयाप्रदा ने आजम खान के गढ़ रामपुर सीट से सपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी जीती थीं।
अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी से अमर सिंह और जयाप्रदा को निकाल दिया गया था। सपा में जयाप्रदा के साथ अभिनेत्री जया बच्चन भी आई थीं, लेकिन वह अभी भी पार्टी में हैं।