RealMe का पहला स्मार्ट टीवी लांच होने को तैयार, Xiaomi से होगा मुकाबला

टेक डेस्क. चीन की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी RealMe का पहला स्मार्ट टीवी लांच होने को तैयार है। कंपनी अपना पहला स्मार्ट टीवी इसी महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में पेश करने वाली थी। चीन में कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट कैंसल कर दिया गया, जिससे कंपनी अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च नहीं कर सकी। अब कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी की नई लॉन्चिंग डेट तो नहीं बताई, लेकिन RealMe इंडिया के सीईओ ने माधव सेठ ने यह कन्फर्म कर दिया है कि भारत में यग टीवी 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च की जाएगी।माधव सेठ ने यह भी कंफर्म किया कि कंपनी का पहला RealMe फिटनेस बैंड 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह बैंड हार्ट रेट मॉनिटर, ओल्ड स्क्रीन और बिल्ट इन यूएसबी कनेक्टर के साथ आएगा। RealMe की टेलिविजन रेंज एनड्रायड पर चलने वाली हो सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह नेटफ्लिक्स और दूसरे पॉप्युलर कंटेंट प्लैटफॉर्म के सपॉर्ट के साथ आती है या नहीं।

RealMe इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने हाल में कन्फर्म किया है कि ब्रैंड किफायती फिटनेस बैंड लॉन्च करने पर काम कर रहा है और यह Xiaomi के एमआईबैंड को कड़ी टक्कर दे सकता है। फिलहाल, देश के किफायती फिटनेस बैंड सेगमेंट में Xiaomi के एनआई बैंड का दबदबा है। कंपनी ने हाल में एमआई बैंड 4 लॉन्च किया है। इस सेगमेंट में RealMe की एंट्री से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। RealMe ने पहले ही भारत में अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरफोन RealMe बड्स एयर लॉन्च किए हैं। फिटनेस बैंड और स्मार्ट टेलिविजन सेगमेंट में RealMe की एंट्री निश्चित रूप से Xiaomi को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.