एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
6 राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों केे लिए आज सुबह 9 बजे से वोटिंग चल रही है। यहां बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट डाला है। उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी को वोट दिया है।
अनिल सिंह ने कहा कि मैं योगी जी को वोट दे रहा हूं, मैंने अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया है। इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि वह बीजेपी को वोट देंगे। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। वहीं, इन चुनावों में मतभेद भी खुलकर सामने आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा के 9 उम्मीदवार जीतेंगे।
सपा-बसपा ने उपचुनाव में जो गठबंधन किया। वह सही नहीं है और जनता इन्हें करारा जवाब देगी। मैं यही कहना चाहता हूं कि जो पार्टी समाज की सेवा करने वालों की बजाय मनोरंजन करने वालों को उम्मीदवार बनाए। वह हार का मुंह ही देखेगी।
यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट के लिए 37 विधायकों के मत की दरकार होती है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी में बीजेपी सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी की तरफ से एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार उतार दिया है, जिसके बाद राज्यसभा चुनाव का मुकाबला काफी रोचक हो गया है।