दाद – खाज – खुजली हो तो अपनाये ये तरीके

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navparavah.com
दाद खाज और खुजली स्किन से जुड़ी समस्याएं है। इसमें त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने होने लगते हैं। खारिश बार बार करने से स्किन पर निशान और जलन होने लगती है।
खुजली को एक्ज़िमा रोग भी कहते है जो अधिकतर हाथों, गले, कमर, चेहरे, पैरों और शरीर के गुप्त अंग के आसपास होती है। लंबे समय तक त्वचा के गीले रहने पर और रूखी त्वचा पर भी इचिंग जादा होती है।
त्वचा पर दाद हो जाये तो कई बार इसके साथ फुंसियां भी हो जाती है और उनमें पस भरने लगती है। खुजली खारिश के उपचार के लिए जरुरी है की साफ़ सफाई का ध्यान रखे।
शरीर को साफ़ रखे और साफ़ सुथरे कपड़े पहने, अगर सही तरीके से और सही समय पर इचिंग का इलाज किया जाये तो इस समस्या को बढ़ने से रोक सकते है।
खुजली के कारण –
धूल मिट्टी के कारण
मौसम में आये बदलाव से
स्किन पर इंफेक्शन होना
लंबे समय तक गीले रहने से
किसी क्रीम या मेडिसिन के साइड इफ़ेक्ट आदि से
दाद खाज खुजली का घरेलू इलाज –
1. खीरे के रस से हल्की मालिश करने से खुजली दूर हो जाती है।
2. अगर खुजली जादा होती है तो 1 हफ्ता टमाटर का रस सुबह सुबह पिए।
3. खारिश करने से अगर दानों में से पानी निकलता है तो आप इसे गीला होने से बचाए।
4. नीम की पत्तियों को पानी में उबाले और इस पानी से नहाए। इस घरेलू नुस्खे से कीटाणु खत्म होते है।
5. कपूर को नारियल तेल में डाल कर अच्छे से मिला ले और इचिंग वाली जगह पर मसाज करे।
6. एलोवेरा के पत्ते को काट कर इसका गुदा निकाल कर लगाने से स्किन इचिंग से राहत मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.