राजनीति में सुपरस्टार रजनी की होगी एंट्री, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

controversial statement of rajnikanth
controversial statement of rajnikanth

सुनील यादव । Navpravah.com

जयललिता के जाने के बाद राजनीति में दक्षिण से किसी सुपरस्टार के चेहरे की कमी बहुत समय से खल रही थी। आज साल के आखिरी दिन चेन्नई के श्रीराघवेंद्र मंडप में दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का फैसला किया, वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

28 दिसंबर को रजनीकांत ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा था कि चार दिन इंतज़ार करो। आज उनके समर्थकों को इस खुशखबरी का इंतज़ार सुबह से ही था। आखिरकार सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने समर्थकों के बीच यह फैसला ले लिया।

आज सुबह वेंकट हाल पहुंचते ही उन्होंने अपने प्रशंसकों के बीच कहा कि लोकतंत्र के नाम पर राजनीतिक दल हमारी ही जमीन पर हमें ही लूटने का काम कर रहे हैं। हमें इस परंपरा को अब बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का स्वरूप बिगड़ गया है, इसे सुधारने की जरूरत है। आज तमिलनाडु को लेकर लोग मजाक उड़ाते हैं, अगर यह फैसला नहीं लूंगा तो मैं खुद दोषी ठहरूंगा।

बता दें कि पिछले महीने रजनीकांत ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। जिसके बाद लोगों द्वारा कयास लगाये जा रहे थे कि रजनीकांत बीजेपी में शामिल होंगे और राजनीति का सफर शुरू करेंगे। इस बात पर रजनीकांत ने कहा कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में वह अपने प्रत्याशी उतारेंगे। सच्चाई, कर्म और विकास ही उनकी पार्टी का मूल मंत्र होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.