न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
हिंसा रोकने और अनुशासन बनाये रखने की जिम्मेदारी निभानेवाले पुलिस बल में ही अनुशासन हीनता बढ़ रही है. पिछले सप्ताह पुणे साइबर पुलिस स्टेशन में दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट की घटना के बाद अब शिवाजीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में दो महिला पुलिसकर्मियों के आपस में भिड़ जाने की घटना सामने आयी है. ड्यूटी ऑफिसर सहायिका के तौर पर तैनात पुलिस सिपाही महिला कर्मचारी ने पुलिस नाइक महिला कर्मचारी की पिटाई कर दी. इस घटना में घायल पुलिस नाइक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहरहाल सड़कों पर गुंडे मवालियों की भांति खुले में पुलिसकर्मियों के आपस में मारपीट करने की घटनाओं से जनमानस में पुलिसबल की प्रतिमा मलिन हो रही है.
अनुशासन हीनता की कार्यवाही की जाएगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित पुलिस नाइक एक महिला ड्यूटी अधिकारी है. वह आज सुबह सहायिका महिला सिपाही की मदद करने गई थी. ड्यूटी को लेकर दोनों के बीच मौखिक विवाद चल रहा था. तर्क अपमानजनक भाषा में बदल गया. विवाद तब प्रत्यक्ष रूप से पिटाई में बदल गया जब ड्यूटी अधिकारी सहायिका महिला पुलिस कर्मचारी ने पुलिस नाइक के रूप में काम करने वाली महिला के खिलाफ हाथ उठाया और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. इससे पुलिस मुख्यालय में हंगामा मच गया. मारपीट की इस घटना में पुलिस नाइक महिला घायल हो गई, उसे अस्पताल ले जाया गया. इस बारे में पुलिस उपायुक्त मितेश घट्टे से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर विभागीय जांच कर अनुशासन हीनता की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बल में ग़ैरबर्ताव और अनुशासन हीनता कदापि बरदाश्त नहीं की जाएगी.