न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
नए पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता द्वारा पुणे पुलिस की कमान संभालने के साथ ही पुणे की हड़पसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध असलहों का जखीरा बरामद करने में सफलता पायी है. इस कार्रवाई में छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे 18 देसी पिस्तौल और 27 राउंड बरामद किए गए. पुणे पुलिस के इतिहास में किसी एक कार्रवाई में इतने बड़े पैमाने पर अवैध असलहे बरामद होने का यह पहला अवसर है. इस कार्रवाई से पूरे शहर में खलबली मच गई है.
इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अरबाज रशिद खान (21, निवासी शिरूर, पुणे), सूरज रमेश चिंचणे उर्फ गुल्या (22, निवासी फुरसुंगी, पुणे), कुणाल नामदेव शेजवल उर्फ यश (19, निवासी शिरूर, पुणे), जयेश राजू गायकवाड उर्फ जय (28, निवासी शिरूर, पुणे), शरद बन्सी मल्लाव (21, निवासी शिरूर, पुणे), विकास भगत तौर उर्फ महाराज (28) शामिल है. यह गैंग अवैध असलहों की तस्करी के लिए कुख्यात बताई जा रही है. उनके खिलाफ हड़पसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुणे पुलिस आयुक्तालय के परिमंडल 5 के पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि, अरबाज खान और विकास भगत उर्फ महाराज यह इस गैंग के सरगना हैं. इस गैंग और उसके गुर्गों के खिलाफ पुणे शहर व ग्रामीण पुलिस में अवैध असलहों की तस्करी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हड़पसर परिसर में सेंधमारी और दूसरी आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर जांच में जुटी हड़पसर पुलिस को कुछ युवकों के पास अवैध असलहे रहने की जानकारी मुखबिर से मिली थी.
इसके अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक सौरभ माने, सहायक उपनिरीक्षक पठाण, कर्मचारी नितीन मुढे, प्रशांत टोणपे, प्रवीण उत्तेकर व उनकी टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में उनसे 18 देसी पिस्तौल और 27 राउंड कारतूस समेत पौने छह लाख रुपए का माल बरामद किया गया.गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर बदमाश हैं. अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि उन्होंने इन असलहों का इस्तेमाल कहां, क्यों और कैसे किया? साथ ही उन्होंने ये असलहे कहाँ से हासिल किए, उनके दूसरे साथी कौन हैं? इसकी भी छानबीन शुरू है. साथ ही पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे ने यह भी संभावना जताई है कि उनसे और भी असलहे मिल सकते हैं. इस संवाददाता सम्मेलन में हडपसर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश साठे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) हेमराज कुंभार उपस्थित थे.