PSPCL में 664 पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Job Desk. Punjab State Power Corporation Limited ने 664 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर, इंटरनल ऑडिटर, इलेक्ट्रिशियन के पद भरे जाएंगे। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल पंजाब के मूल निवासियों का मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे।


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 अक्टूबर 2019 है।

जूनियर इंजीनियर, कुल पद : 610
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
– इलेक्ट्रिकल, पद : 500 (अनारक्षित : 200)
– सिविल, पद : 110 (अनारक्षित : 43)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में तीन या चार वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। या
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक की डिग्री हो। या
– इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, कलकत्ता से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उपरोक्त योग्यता हासिल की हो।
वेतनमान : 10,900 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 5350 रुपये।

इंटरनल ऑडिटर, पद : 09
योग्यता : प्रथम श्रेणी में बीकॉम और द्वितीय श्रेणी में एमकॉम की डिग्री प्राप्त हो। या
– इंटरमीडिएट कास्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट/इंटरमीडिएट सीए किया हो।
वेतनमान : 10,900 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 5350 रुपये।

इलेक्ट्रिशियन, पद : 45 (अनारक्षित : 21)
योग्यता : दसवीं पास हो। साथ ही इलेक्ट्रिकल की किसी भी शाखा में आईटीआई किया हो। या
– न्यूनतम 50 फीसदी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।
वेतनमान : 6400 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 3400 रुपये।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा का प्रारूप
– परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 70 प्रश्न पद संबंधित विषय से पूछे जाएंगे।
– जनरल नॉलेज और रीजनिंग से 10-10 प्रश्न और जनरल इंग्लिश से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
सूचना : परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आयु सीमा
– न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष।
-अधिकतम आयु सीमा में पंजाब के मूल निवासियों को छूट प्राप्त है।
– आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

– सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
– पंजाब के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 और दिव्यांगों के लिए 500 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

जरूरी सूचनाएं

– पदों की संख्या में घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
– आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें। इसमें सुधार का केवल एक मौका मिलेगा।

खास तिथि

– पहले और दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरा होगी : 01 अक्टूबर 2019 (रात 11:59 बजे तक)
– आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा : 04 अक्टूबर 2019 (रात 11:45 बजे तक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.