अमेरिका (US) ।। न्यूयॉर्क शहर में रहने वाली एक लेखिका (writer) और स्तंभकार ने अमेरिका (US) के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, हालांकि प्रेसिडेंट ने आरोपों से इंकार करते हुए इन्हें फेक खबर बताया है।
जीन कैरोल ने नई किताब ‘What Do We Need Men For?’ में लिखा है कि लगभग 2 दशक पहले 1990 के दशक में डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के बेर्गडोर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में उनका यौन उत्पीड़न किया था। इस पुस्तक के अंश सबसे पहले ‘न्यूयॉर्क’ पत्रिका की वेबसाइट पर प्रकाशित हुए थे। हालांकि, कैरोल, पुस्तक के प्रकाशित अंश में ट्रंप का नाम नहीं ले रही हैं, लेकिन हेडलाइन में उनका नाम जरूर है।
हेडलाइन है कि वाहियात पुरूष डोनाल्ड ट्रंप ने 23 साल पहले बेर्गडोर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में मेरा यौन उत्पीड़न किया। लेकिन मेरे जीवन के खराब मर्दों की लिस्ट में वह अकेले नहीं हैं।
आपको बता दें कि 75 वर्षीय कैरोल समेत 16 महिलाओं ने पिछले कुछ दशकों में ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ज्यादातर आरोप 2016 के प्रेसिडेंट चुनाव से पहले लगाए गए थे।