उत्तराखंड ।। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर ईरान ने पलटवार किया है। ईरान ने कहा कि यदि अमेरिका उसकी ओर से गोली भी दागता है तो उसे इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। ईरान ने अमेरिका को ये धमकी ऐसे वक्त दी है, जब प्रेसिडेंट ट्रंप ने हमला करने को लेकर अपना एक बयान दिया है।
ईरान ने शनिवार को अमेरिका को धमकी दी। ईरान ने कहा कि यदि अमेरिका उसके विरूद्ध कोई भी आक्रामक कार्रवाई करता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मध्य पूर्व में सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोफज़ल शकरची ने कहा कि ईरान की तरफ एक गोली चलाने से अमेरिका और उसके सहयोगियों के हितों में आग लग जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस्लामिक गणराज्य कभी भी युद्ध नहीं चाहता है। वह कभी जंग भी शुरू नहीं करना चाहता है। शकरची ने बताया कि लेकिन अगर दुश्मन छोटी सी भी गलती करता है तो उसे मध्य और पश्चिम एशिया में ईरान से सबसे बड़ी क्रांतिकारी प्रतिक्रिया का सामना करेगा, और ये निश्चित रूप से लड़ाई से नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि यदि दुश्मन एक गोली भी दागता है तो हम जरूर उसका जवाब देंगे।