सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
साउथ और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में बताया कि मैं केंद्र सरकार और हिन्दू विरोधी नहीं हूं। मैं केवल पीएम मोदी का विरोध करता हूं तो आलोचक मुझपर गलत आरोप लगा देते हैं। प्रकाश राज बोलते वक्त काफी आक्रोशित दिखें, उन्होंने कहा, “आलोचक कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं, जबकि मैं कहता हूं कि मैं मोदी, शाह और हेगड़े विरोधी हूं।”
प्रकाश राज ने कहा कि एक वाद, एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात करने वाले अनन्त कुमार हेगड़े हिन्दू नहीं हो सकते। हत्या का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हिन्दू नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कातिलों का समर्थन करने वालों को खुद को हिन्दू बोलने का अधिकार नही रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद मोदी समर्थकों के जश्न मनाने पर उन्होंने पीएम से इस पर प्रतिक्रिया मांगी थी, तब प्रधानमंत्री शांत थे और एक सच्चा हिन्दू ऐसे कामों का समर्थन नहीं कर सकता।
यह पहला मौका नहीं है, जब प्रकाश राज ने बीजेपी को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को बराबर बताने पर अभिनेता प्रकाश राज ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे़ को आड़े हाथों लिया था। ट्विटर पर इसके पहले भी हेगड़े पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने लिखा था कि मेरे जैसे लोगों का क्या, जो किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन मैं मानवता में विश्वास रखता हूं, तो क्या हम सब अपने देश के नागरिक नहीं हैं?