अमित द्विवेदी | Navpravah.com
कोरोना से जारी जंग में हर कोई अपनी क्षमता के हिसाब से जुटा है। पुलिस से लेकर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ सभी दिन रात जी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं ताकि कोरोना वाइरस से हो रहे इस युद्ध में देश जीते। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिस के जवान का विडिओ काफी तेज़ी से वाइरल हो रहा है।
इस विडिओ में पुलिस के कांस्टेबल ने लोगों से घर से बाहर न निकलने के लिए एक अपील की है। इस अपील को लोग सीरियस कम, मज़े के लिए ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ये विडिओ हाल में आम आदमी पार्टी के सांसद (राज्यसभा) संजय सिंह ने ट्वीट किया था। संजय ने लिखा था कि इस पुलिसवाले की बात का भी अगर आप पर असर ना हुआ, तो आपका बचना मुश्किल है। सुनिए भाई की भावुक अपील।
दरअसल, सांसद संजय सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान पेट्रोलिंग करता हुआ दिख रहा है। साथ ही वह कह रहा है कि कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। विडिओ में यह पुलिस वाला कहता दिख रहा है कि तोड़ देंगे तुम्हारे शरीर का कोना कोना, मगर होने नहीं देंगे तुमको कोरोना।
देखें विडिओ-
इस पुलिस वाले की बात का भी अगर आप पर असर न हुआ तो आपका बचना मुश्किल, सुनिए “भाई की भावुक अपील” pic.twitter.com/uLNkXB1djW
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 13, 2020
दरअसल सूरत के उधना थाने के कांस्टेबल प्रवीण पाटिल को भीमनगर स्लम एरिया में भीड़ इक्ट्ठा होने का सन्देश मिला और वो पीसीआर वैन के साथ वहां पहुंच गए। लोग पथराव न करें, इसलिए पीसीआर वैन में लाउडस्पीकर लगाकर वो लोगों से अपने घर जाने की अपील करने लगे। इसी दौरान कॉन्स्टेबल प्रवीण पाटिल ने कहा तोड़ देंगे तुम्हारे शरीर का कोना कोना, मगर होने नहीं देंगे तुमको कोरोना।