सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
पीएम मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर जिले में देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम पचपडरा में आयोजित होगा। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद रहेंगे।
वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस रिफाइनरी का शिलान्यास पहले ही तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कर चुकी हैं, फिर भी पीएम ऐसा कर रहे हैं। इस परियोजना में 43,000 करोड़ रुपए की लागत लगी है। यह परियोजना 4 साल में पूरी हुई है, इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह 9 एमएमटीपीए (मिलियन मिट्रिक टन प्रति साल) क्षमता वाली रिफाइनरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) व राजस्थान सरकार का एक संयुक्त उद्यम है।
रिफाइनरी को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि रिफाइनरी का शिलान्यास फिर से क्यों किया जा रहा है, जब यह पहले ही 2013 में हो चुका है। 2013 में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने सोनिया गांधी को बुलाकर तेल रिफाइनरी का शिलान्यास करवाया था। वसुंधरा राजे ने सत्ता में आते ही इसे घाटा का सौदा बताकर बंद कर दिया था। अब 2018 में विधानसभा का चुनाव है, तो वसुंधरा राजे ने फिर से इस परियोजना का शिलान्यास करवा रही हैं, और जिसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया है।