राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज लोकसभा में पीएम मोदी ने जवाब दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में विपक्ष पर देश के टुकड़े करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आपने माँ भारती के टुकड़े कर दिए, फिर भी देश आपके साथ रहा। इस पर विपक्ष सभा में ‘जुमलेबाजी बंद करो’ का नारा लगाकर खूब हंगामें मचाया रहा है।
पीएम मोदी ने विपक्ष को बशीर बद्र की वह शायरी याद दिलाते हुए कहा कि जी बहुत चाहता है कि सच बोलें, क्या करें हौसला नहीं होता। पीएम मोदी ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आपने सही दिशा में काम किया होता और सही नीतियां रखी होतीं, तो आज देश जहाँ खड़ा है, उससे कहीं ज्यादा आगे खड़ा होता। इस पर मैं क्या कहूं जब यह कहा गया कि देश को जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि भारत की इस दुर्गति की जिम्मेदार पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी है। आपने पूरा वक़्त सिर्फ एक परिवार का गीत गाने में बिता दिया। आप कहते हो कि नेहरू ने भारत को लोकतंत्र दिया, लेकिन नेहरू ने हमें लोकतंत्र नहीं दिया, जबकि लोकतंत्र हमारे रगों में है और था। कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र की बात करने का कोई हक़ नहीं है। आपके पूर्व प्रधानमंत्री राजिव गाँधी ने तो दलित सीएम का अपमान किया था। अगर सरदार पटेल पीएम होते, तो कश्मीर का मुद्दा ही नहीं होता। आपकी सरकार ने देश को टुकड़े-टुकड़े करके बाँट दिया, उसे सही करने में हमें वक़्त लग रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि देश को सबसे लम्बी सुरंग और सबसे लम्बा पुल हमनें दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं। रोजगार पर नारे लगाने वाले लोग ये जानें कि हम ने देश में रोजगार के नए अवसर बनाए हैं। हम ने प्रधान मंत्री किसान कृषि योजना शुरू की, जिससे आज देश में कृषि के नए अवसर निकल कर आये। कांग्रेस पार्टी सिर्फ बातें करती है और हम काम करते हैं। फिलहाल लोकसभा में पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर आरोप साध रहे हैं, वहीं विपक्ष भी एकजुट होकर इस भाषण की भर्त्सना में नारेबाजी कर रहे हैं।