ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में भारतीय मुसलमानों के हक में एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है। ओवैसी ने सरकार से मांग की है कि भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तान कहने पर तीन साल की सजा दिए जाने का कानून बनाया जाए।चीफ ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर बिल लाए।
ओवैसी ने लोकसभा में मांग की कि केंद्र एक ऐसा कानून लेकर आए, जिसके जरिए जो लोग एक भारतीय मुस्लिम को एक पाकिस्तानी कहते हैं, उन व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और ऐसा करने वाले लोगों को दंडित करने के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान हो।
ओवैसी ने पिछले दिनों हरियाणा में कश्मीरी छात्रों से मारपीट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा था कि खट्टर सरकार में प्रशासन संवैधानिक जिम्मेदारियां निभाने में फेल हुआ है। ओवैसी ने कहा था कि 2 कश्मीरी छात्रों को मस्जिद से बाहर आने पर पीटा गया है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उनके साथ जो हुआ, वो सही नही है और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं और हमेशा यह भारत का ही रहेगा।