राजेश सोनी | Navpravah.com
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज पीएम मोदी ने लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी कांग्रेस को खूब आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी के निर्माण पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि गांधीजी ने कहा था अब आजादी मिल गई है, अब कांग्रेस की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपको गांधीजी वाला भारत चाहिए, मुझे भी गांधीजी वाला भारत चाहिए। बीजेपी की बुराई करते-करते आप लोग देश की बुराई करने लग जाते हैं। मोदी पर हमला बोलते हुए, आप हिंदुस्तान पर हमला बोलने लग जाते हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजादा द्वारा सरकार पर किए गए हमले का भी जवाब नहीं दिया। मोदी ने कहा कि हम “नेम चेंजर” हैं, न कि “गेम चेंजर”। लेकिन अगर आप हमारे ऑपरेशन और कार्यशील पैटर्न को ध्यान से देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि हम “ऐम चेंजर’ हैं। हम अपने विकास की योजना बनाते हैं, फिर उसके लिए रोड मेप तैयार करते हैं, ताकि राष्ट्र को हम विकास की तरफ ले जा सके।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने यह बात हमेशा कहीं है कि पिछली सभी सरकारों ने देश के विकास में योगदान दिया है। मैंने गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस के हर पोस्टर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर देखी। मुझे ख़ुशी है, कई साल बाद यह दिन देखने मिला। उन्होंने कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पर हास्यात्मक तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सभापतिजी आप रेणुकाजी को कुछ मत कहिए, रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का मौका आज जाकर मिला है।
वहीं आज सुबह पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर देश के टुकड़े करने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आपने सही दिशा में काम किया होता और सही नीतियां रखी होतीं, तो आज देश जहाँ खड़ा है, उससे कहीं ज्यादा आगे खड़ा होता।