कभी टेररिस्ट कहे गए इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, दर्ज हैं 10 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। क्या किसी खिलाड़ी को आतंकवादी कहा जा सकता है? यकीनन नहीं। लेकिन क्रिकेट में ऐसा वाक्या हुआ है, जब किसी खिलाड़ी को आतंकी कहा गया। यह वाक्या सात अगस्त 2006 का है।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और श्रीलंका के बीच कोलंबो में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। मैच बेहद रोमांचक था। एक-एक रन और विकेट लिए कड़ा संघर्ष हो रहा था। तभी लंबी दाढ़ी रखने वाले एक खिलाड़ी ने शानदार कैच लपका। कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे डीन जोंस (Dean Jones) जोर से चिल्ला पड़े, ‘टेररिस्ट (आतंकवादी) ने विकेट ले लिया है।।।’

डीन जोंस के इस कॉमेंट पर क्रिकेट जगत ने आलोचना हुई। उन्होंने इसकी कीमत भी चुकाई और टेन स्पोर्ट्स से अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया। दूसरी ओर, जिस खिलाड़ी (हाशिम अमला) को टेररिस्ट कहा गया था, उसने आसमान की वो सारी ऊंचाइयां नापी, जिसका सपना एक क्रिकेटर देखता है।

आज जब हाशिम अमला (Hashim Amla) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो उनके नाम 10 से अधिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। अमला ने 181 वनडे में 27 शतकों की मदद से 8113 रन बनाए। इसी तरह 124 टेस्ट में 28 शतकों की मदद से 9282 रन बनाए। उन्होंने 44 टी20 मैचों में आठ अर्धशतक की मदद से 1277 रन बनाए।

हाशिम अमला के प्रमुख रिकॉर्ड और उपलब्धियां

1। वनडे में सबसे कम पारियों में 2,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (40 पारी)।
2। वनडे में सबसे कम पारियों में 3,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (59 पारी)।
3। वनडे में सबसे कम पारियों में 4,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (81 पारी)।
4। वनडे में सबसे कम पारियों में 5,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (101 पारी)।
5। वनडे में सबसे कम पारियों में 6,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (123 पारी)।
6। वनडे में सबसे कम पारियों में 7,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी (150 पारी)।
7। टेस्ट मैचों में तिहरा शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज।
8। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट दोनों में 25 शतक बनाने वाले चौथे क्रिकेटर।
9। वनडे में 25 शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज।
10। डी कॉक के साथ पहले विकेट लिए लिए 282 रन की साझेदारी। यह वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक साझेदारी का रिकॉर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.