अभी अभी खबर आई है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो गया है. वे 84 वर्ष के थे. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में पिछले कई दिनों से वे भर्ती थे. यहां पर उनका ऑपरेशन होने के बाद उनकी कोविड जांच भी की गई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे. 10 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां उनके दिमाग का भी ऑपरेशन किया गया. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे गहरे कोमा में थे.
प्रणव मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शात ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया.
- 11 दिसंबर 1935 को हुआ था जन्म
- भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में ली थी शपथ
- 2012 से 2017 तक वे राष्ट्रपति पद पर रहे
- भारत रत्न से सम्मानित थे प्रणव मुखर्जी
- पहली बार 1969 में राज्यसभा सदस्य चुने गए
- 2004 में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए
- इतिहास, रक्षा, राजनीति के विशेषज्ञ
- राजनीति से ऊपर हर वर्ग, हर पार्टी में उनका सम्मान था
- राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया
- जेपी नड्डा ने भी किया ट्वीट
- यूरोमनी पत्रिका ने सबसे सफल और अच्छा राष्ट्रपति बताया