पारुल पाण्डेय| Navpravah.com
लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतें जारी हैं। लगातार चौथे दिन रविवार (11 फरवरी) संघर्ष विराम का उलंघन करते हुए पकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों के आवासीय इलाकों में मोर्टार से गोले दागे।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने राजौरी में मंजाकोट के तारकुंडी, नाइका, पंजग्रेन, खोरीनार और राजधानी गांवों तथा पुंछ के बालाकोट सेक्टर स्थित तक़रीबन छह गांवों में भारी गोलाबारी की। इस गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी अपनी जवाबी करवाई में खूब गोलियां बरसाई। दोपहर करीब एक बजे दोनों ओर से गोलीबारी थम गई। वहीं पाकिस्तान सेना ने शनिवार रात नौशेरा के लैरान गांव में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की, जिसमें परवीन अख्तर (65) नामक महिला की गोली लगने से मौत हो गई।
इसके अलावा, पाकिस्तान ने शनिवार को पुंछ में खादी करमरा और चक्कन दा बाग अग्रिम इलाकों में मोर्टार के गोले भी दागे। पुंछ में नियंत्रण रेखा पर 9 फरवरी को पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए अंधाधुंध गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए थे। बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर में छुपे दो और आतंकवादियों को मारा गिराया। जबकि जैश-ए-मोहम्मद के इस हमले में शहीद जवानों की संख्या 6 तक पहुँच चुकी है।