वर्ल्ड डेस्क. Pakistan से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मोस्टवांटेड आतंकी Hafiz Saeed को Pakistan की कोर्ट ने दोषी करार दिया है। गुंजरावाला कोर्ट ने Hafiz Saeed को टेरर फंडिंग मामले में आतंकवाद रोधी कानून के तहत दोषी करार दिया है।
जानकारी के मुताबिक, हाफिज का केस अब Pakistan के गुजरात में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि 17 जुलाई को Hafiz Saeed को गुंजरावाल से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद Hafiz Saeed को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। इसके बाद 24 जुलाई को कोर्ट ने Hafiz Saeed के रिमांड की अवधि को 14 दिन तक बढ़ा दिया था।
Pakistan के CTD ने 24 जुलाई को इस मामले में हाफिज का चालान फाइल किया था। इसके साथ ही सीटीडी ने 7 अगस्त तक चार्जशीट फाइल करने का निर्देश दिया था। 17 जुलाई को Hafiz Saeed को Pakistan में पंजाब के CTD ने लाहौर से गुंजरावाला जाता वक्त गिरफ्तार था।
Pakistan ने यह कदम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए उस पर पड़े अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद उठाया। आतंकी वित्त पोषण पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने धनशोधन और आतंकी वित्तपोषण के मामले में Pakistan को ‘ग्रे’ सूची में डाला हुआ है और उसे इसमें सुधार के लिए अक्टूबर तक की डेडलाइन दी है।