इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने अपनी जेलों में बंद 261 भारतीय कैदियों की सूची सोमवार को यहां भारतीय उच्चायोग को सौंपी। इन कैदियों में 52 आम नागरिक और 209 मछुआरे हैं।
पाकिस्तान के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, यह कदम दोनों देशों के बीच 21 मई, 2008 को हुए समझौते के तहत उठाया गया है। पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को 261 कैदियों की सूची सौंपी है।
भारत सरकार ने भी अपनी जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की सूची साझा की है। यह सूची नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को सौंपी गई। समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के लिए यह जरूरी किया गया है कि वे साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को कैदियों की सूची का आदान-प्रदान करेंगे।