वर्ल्ड डेस्क। Pakistan की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव को Pakistan Consular Access देने के लिए तैयार हो गया है। Pakistan मीडिया के अनुसार कुलभूषण जाधव को शुक्रवार को Consular Access दिया जाएगा जिसके तहत जाधव भारतीय राजनयिक से मिल सकता है। ICJ के फैसले के बाद Pakistan जाधव को Consular Access देने के लिए तैयार हुआ है। अभी तक Pakistan ऐसा करने से मना करता रहा है।
Pakistan के इस फैसले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि Pakistan ने कुलभूषण जाधव को Consular Access देने की पेशकश की है। हमें Pakistan का यह प्रस्ताव मिला है। हम आईसीजे के फैसले और उसकी गाइडलाइन के आधार में प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहे हैं। इस पर जो भी जवाब देना है हम हम राजनयिक के माध्यम Pakistan को दें देंगे।
बता दें कि पूर्व भारतीय नौसैनिक और कारोबारी 49 वर्षीय कुलभूषण जाधव को Pakistan सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) ने समीक्षा करने को कहा है। साथ ही जाधव को विएना कंवेंशन के तहत Consular Access भी देने का निर्देश दिया गया था।